हेलो दोस्तों, इस लेख में हम बात करने वाले हैं चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली सबसे अच्छी क्रीम का नाम (face ke daag dhabbe hatane ki best cream) वह चाहे काले दाग-धब्बे हो, पिंपल्स हो, चेचक या किसी भी प्रकार का आपके चेहरे पर निशान हो, और आप चाहते हैं कि वह मिट जाए। कई लोग यह दावा करते हैं कि यह क्रीम लगाओ उस रेमेडीज का उपयोग करो, 1 महीने में ठीक हो जाएगा 2 महीने में दाग मिट जाएंगे। परंतु फिर भी कोई लाभ देखने को नहीं मिलता।
लेकिन दोस्तों हम जिस क्रीम के बारे में बात करने वाले हैं उसके प्रयोग से केवल मात्र 4 से 5 दिनों में ही फर्क दिखाई देना शुरू हो जाएगा। बहुत से लोग प्रोडक्ट्स का 100% का गारंटी देने का वादा करते हैं परंतु लाभ नहीं मिल पाता। परंतु मैं बिल्कुल sure के साथ कहूंगा कि आपके चेहरे पर जो भी काले दाग धब्बे हैं वह पूरी तरह से मिट जाएंगे।
चेहरे के दाग धब्बे हटाने की (टॉप 4) बेस्ट क्रीम- Face ke daag dhabbe hatane ki best cream
हम सभी अपने चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह के क्रीम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि गलत क्रीम और प्रोडक्ट के इस्तेमाल से चेहरा खराब हो जाता है या फिर ढलती उम्र के साथ चेहरे पर दाग धब्बे दिखना शुरू हो जाते हैं जिसके कारण हमारा चेहरा फीका होने के साथ-साथ चेहरे की चमक धीरे-धीरे गायब होने लगती हैं।
तो दोस्तों हम इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाले सबसे अच्छी क्रीम का नाम के बारे में चर्चा करेंगे जिसकी मदद से काले दाग धब्बे निशान या पिंपल्स को भी मिटाने में हेल्प मिलेगी, तो आइए जानते हैं। हमारी सबसे पहली क्रीम का नाम है-
1- ब्रेवोक्सिल क्रीम के फायदे (Brevoxyl cream)- पिंपल्स, काले दाग धब्बे + निशान मिटाएं
चेहरे से दाग धब्बों को मिटाने वाली हमारी सबसे पहली क्रीम का नाम आता है 'ब्रेवोक्सिल क्रीम' यह एक ऐसी क्रीम है जिसके प्रयोग से फेस पर किसी भी प्रकार का पिंपल्स हो, काले दाग हो, निशान हो उन्हें रिमूव करने के लिए एक बढ़िया क्रीम है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस क्रीम का उपयोग सही तरीके से किया जाना चाहिए वरना आप को कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
यदि आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो यकीन मानिए आपके दाग धब्बे बिल्कुल मिट जाएंगे। क्योंकि यह एक आजमाया हुआ क्रीम है। जिसका रिजल्ट काफी बेहतर पाया गया है।
ब्रेवोक्सिल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें
- ब्रेवोक्सिल क्रीम एक दवा की तरह काम करती हैं।
- सबसे पहले अपने चेहरे की सफाई कर ले,
- उसके बाद ब्रेवोक्सिल क्रीम को अपने सुन्दर हाथों में थोड़ी मात्रा में निकाल ले,
- चेहरे के उसी स्थान पर लगाएं जहां पर पिंपल हो या काले दाग धब्बे हो या फिर निशान हो केवल उन्हीं के ऊपर क्रीम को लगाएं
- क्रीम को लगाते ही थोड़ा जलन महसूस हो सकती है।
- इसका इस्तेमाल प्रतिदिन रात को सोने से पहले करें।
- क्रीम का इस्तेमाल पूरे चेहरे पर लपेटे नहीं।
ब्रेवोक्सिल काम कैसे करता है?
- ब्रेवोक्सिल क्रीम पहले दिन यूज करने के पश्चात सुबह के समय चेहरा हल्के काले रंग का दिखाई पड़ने लगेगा।
- दूसरे दिन लगाने के बाद पहले दिन के अपेक्षा और काला पड़ जाएगा।
- तीसरे दिन आप देखेंगे कि वह सुखकर पूरा काला हो गया है।
- चौथे दिन आप देखेंगे कि वह धीरे-धीरे खुरंट जैसा होने लग जाएगा और वहां पर अंदर से साफ पतली लेयर पड़ने लग जाएगी।
- और इस प्रकार से आपके दाग धब्बे बिल्कुल चले जाएंगे।
- इस तरह से ब्रेवोक्सिल क्रीम काम करता है।
नोट: ब्रेवोक्सिल एक फेयरनेस क्रीम है जिसका मतलब है कि जब जैसे चाहे वैसे इसे नहीं लगाना है वरना नुकसान हो सकता है। इसका उपयोग केवल काले निशान और दाग धब्बे वाले स्थान पर ही करना है।
2- Himalaya Clear Complexion Whitening Day Cream
मुख्य तत्व मौजूद होते हैं: अल्फा-अर्बुटिन, लिकोरिस, व्हाइट लिली
फायदे: यह क्रीम दाग-धब्बों को कम करता है, त्वचा को हल्का और चमकदार बनाता है
उपयुक्त: सभी त्वचा प्रकार
3- गार्नियर लाइट क्रीम (दाग धब्बे मिटाएं +निखार लाएं)- Garnier light complete fairness serum cream
चेहरे पर पिंपल्स का होना एक आम समस्या होती है यह कभी-कभी उम्र के बदलाव के हिसाब से हो सकती हैं और पिंपल्स की वजह से फेस पर काले दाग धब्बे बन जाते है। जिसकी वजह से चेहरा बदसूरत दिखने लगता है।
इन्हीं समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए गार्नियर लाइट कंप्लेंट एक बेस्ट क्रीम आपके लिए बन सकती हैं।इसमें मौजूद विटामिन सी सिरम के साथ-साथ UV फिल्टर भी मौजूद होता है।
जिसकी वजह से सूर्य की हानिकारक किरणों से फेस के स्किन को बचाने का काम करता है। इसके उपयोग से काले दाग धब्बे और निशान धीरे धीरे कम हो जाते हैं और कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर चमक आ जाती है।
4- मेडेरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट केयर क्रीम- Mederma pm intensive overnight scare cream
फेस पर दाग धब्बों के लिए MEDERMA PM एक अच्छी क्रीम मानी जाती है यह कई प्रकार के निशानों को मिटाने के लिए कारगर होती है जैसे पिंपल्स काले निशान दाग धब्बे। मेडरमा क्रीम को तैयार वाली कंपनी तो यह भी दावा करती है कि कितना भी पुराने से पुराने कटे हुए निशान को हमेशा के लिए मिटाने का काम कर सकती है।
मेडरमा क्रीम को रात में सोने से पहले दाग धब्बे वाले निशान पर लगाना चाहिए क्योंकि रात में सोते समय नई कोशिकाओं का विकास होता है।परंतु कुछ उपयोगकर्ताओं का कहना है कि चेहरे के दाग धब्बे मिटाने वाली यह क्रीम पुराने गहरे दाग धब्बे के निशान को मिटाने में कुछ वक्त लग जाता है।
मेडरमा क्रीम प्रयोग करते समय यदि 7 दिन के अंदर चेहरे पर कोई सूजन या एलर्जी जैसा नजर आए तो तुरंत अपने डॉक्टर से दिखाएं।
5- न्यूहैक पिगमेंड क्रीम (पिंपल निशान, काले धब्बे हटाए + त्वचा में निखार)
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम में Neuhack pigmed cream के नाम को भी हमने शामिल किया है क्योंकि इसके भी काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं। इस क्रीम को तैयार करने में चित्रक, मंजिष्ठा, तिल, उंबर, विदंगा, दंती, मूली के बीज व दारुहल्दी जैसी महत्वपूर्ण सामग्रियां मिलाई गई है।
इन सभी सामग्री की मौजूदगी के कारण आपके चेहरे के दाग धब्बे और निशान को मिटाने की काबिलियत रखते हैं और साथ ही चेहरे पर ग्लो लाने में भी काफी हेल्प करते हैं। तथा यह सभी त्वचा के लिए सही है।
न्यूहैक पिगमेंड क्रीम में पाये जाने वाले तत्व आपके स्किन को स्वस्थ बनाकर कील मुहांसों के निशान को मिटाकर रूखी और बेजान त्वचा में जान डाल देने की ताकत होती है।
6. GlowCare Anti-Spot Cream (काल्पनिक ब्रांड उदाहरण)
मुख्य तत्व मौजूद होते है: एलोवेरा, हल्दी, विटामिन C, नायसिनामाइड
फायदे: इस क्रीम का प्रयोग नियमित रूप से मात्र 2 हफ्तों में दाग-धब्बों में कमी, त्वचा को पोषण और निखार बना देता हैं
विशेषता: सेंसिटिव स्किन के लिए भी सुरक्षित
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी “फायदे नुकसान हिंदी” पुष्टि नहीं करता है, इनको केवल अपने सामान्य जानकारी और सुझाव के रूप में लें, किसी भी प्रकार का दवा / उपचार / डाइट लेने से पहले किसी अपने डॉक्टर से सलाह परामर्श जरूर कर लें।