इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद- balo ka girna rokne ke upay in hindi जो लोग अपने बाल झड़ने से काफी परेशान हो चुके है और तरह-तरह के उपायों को आजमा कर थक चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अभी तक कोई बेहतर रिजल्ट प्राप्त नहीं हुआ है ताकि बाल टूटने से या झड़ने से बिलकुल बंद हो जाएं।
एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद
एक ही रात में बाल झड़ने कैसे होंगे गारंटी से बंद तो दोस्तों घबराइए मत अब खुश होने का समय आ गया, क्योंकि हम आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया उपाय खोज कर आपके सामने लाए हैं, जिसकी मदद से आपके बाल एक ही रात में झड़ने बंद हो जाएंगे विश्वास रखिए, हमारे इस घरेलू नुस्खे से आपको जबरदस्त फायदा होने वाला है। इस घरेलू नुस्खे के प्रयोग से आपके बाल झड़ने के साथ-साथ सिल्की और मुलायम भी हो सकते हैं।
बालों को झड़ने से कैसे रोके
Ek hi Raat me Baal jhadane honge guarantee se band इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हमें तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जो आपके घरों में उपलब्ध हो जाएगी।
. नारियल तेल
. एक नींबू
जानकारी के लिए हम बता दें कि यह नुस्खा कई लोगों पर आजमाया हुआ है और इसका रिजल्ट बेहतर पाया गया है कुछ लोगों में एक ही दिन के अंदर में असर दिखा है एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद। यदि किसी के 200 बाल झड़ रहे हैं आप यह अंदाजा लगा सकते हैं इसका असर केवल एक ही दिन के प्रयोग से दूसरे दिन केवल 30 से 40 बाल देखने को मिले हैं।
इसका मतलब है आपको 160 का फायदा मिला है। यदि आप इसको कुछ दिनों तक प्रयोग करते हैं तो पूरी तरह से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे या फिर एक या दो ही देखने को मिलेंगे।
इसका इस्तेमाल कैसे करें?
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक प्याली में थोड़ा सा नारियल तेल डालेंगे और उसमें नींबू का 1/4 भाग निचोड़ लेंगे, यदि कोई महिला अपने बालों में प्रयोग करने वाली है तो उसे कम से कम आधा नींबू निचोड़ना पड़ेगा। और नारियल तेल इतना होना चाहिए कम से कम पूरे सर में लगा सके।
दोनो सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए, जब नींबू और नारियल तेल अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो उसे अपने साफ हाथों की मदद से बालों की जड़ों में अच्छे से लगाए और लगाकर ठीक से मसाज करें, ध्यान दीजिए बालों में नहीं लगाना है बल्कि बालों की जड़ों में लगाना है तभी आपको बेहतर रिजल्ट मिल पाएगा साथ ही फायदा हो सकेगा।
हमारा इस पेस्ट का काम है कि जो बालों के छिद्र खुले हुए होते हैं और बाल कमजोर हो जाते हैं। जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं। इस पेस्ट को लेकर मसाज करने से यह उन छिद्रों को कस देता हैं और छिद्र भर जाते हैं। जिसके कारण बाल कमजोर हुए रहते हैं वह मजबूत हो जाते हैं, और बाल झड़ना भी रुक जाता है। यदि ये उपाय कुछ दिनों तक कर लेते है तो आप देखेंगे लगभग 2 या 3 दिन के बाद ही बेहतर रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।
प्याज को बालों में लगाने के फायदे
आपने कभी-कभी देखा होगा सिर के बाल तो झड़ते ही हैं, परंतु कुछ लोगों में एक और समस्या नजर आती है बाल झड़ने के साथ साथ उनके दो मुंह वाले बाल भी निकलने लगते हैं और सफेद भी होने लग जाते हैं या फिर उनके बाल मोटे हो जाते हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और उसे मिक्सी की सहायता से महीन कर लीजिए उसके बाद उसके रस को निकाल ले,
Ek hi Raat me Baal jhadane honge guarantee se band प्याज के रस को बालों में लगाकर कम से कम एक या दो घंटों तक वैसे ही छोड़ देना है। तत्पश्चात केवल नॉर्मल पानी से धो ले, कुछ दिनों तक प्रयोग करने के बाद पाएंगे कि आपके बाल सिल्की होने के साथ-साथ वो धीरे-धीरे काले हो रहे हैं। ऐसा बेहतर रिजल्ट आपको बाजारों में बिक रहे प्रोडक्ट्स भी नहीं दे सकते।
यह जो नुस्खा हमने बताया है आप एक बार प्रयोग करके देखें 100% तो नहीं कह सकते हैं, पर अच्छे रिजल्ट जरूर मिलेंगे। जब आप इस नुस्खे का प्रयोग करेंगे तो आपको जरूर यकीन हो जायेगा कि हमने जो नुस्खा बताया है उसमे कितनी ताकत है।
सरसों तेल से झड़ते बालों का उपाय-baal jhadne ka tel
सरसों का तेल baal jhadne ka tel हर घर में उपलब्ध आसानी से हो जाता है और इसका प्रयोग सब्जियों को बनाने में या अन्य प्रकार के भोजनों को तैयार करने में प्रयोग किया जाता है। परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि सरसों का तेल हमारे झड़ते बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
हमारे बूढ़े बुजुर्ग केवल सरसों का तेल ही प्रयोग करते थे, जिससे उन्हें बालों की समस्या इतनी नहीं थी जो आजकल हो चुकी है।
तो आइए जानते हैं। इसके लिए ओरिजिनल सरसों का तेल लेना है। यदि उपलब्ध ना हो सके तो किसी अच्छे ब्रांड का सरसों तेल को लें और उसे रात को सोने से पहले बालों में लगाकर खूब मसाज करें, लगभग 10 मिनट तक मसाज करते रहें, मसाज करते समय तेल सूख जाए तो दोबारा तेल सर में डालें और फिर मसाज करें ताकि अच्छे से लग जाए और फिर सो जाएं।
सुबह उठकर स्नान कर ले, आप पाएंगे पहले की अपेक्षा आपके बाल कम झड़ रहे हैं। ऐसा आपको सप्ताह में दो बार कुछ दिनों तक करना है। आप पाएंगे कि आपके बाल धीरे-धीरे झड़ने बंद हो गए हैं।
इस लेख में हमने जो भी बताने का प्रयास किया है एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद वह पूरी तरह से आजमाया हुआ नुस्खा है आप इसे जरूर ट्राई करें, उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होगा।
Comments
Post a Comment